दोस्तो यहाँ पर हम बात करेंगे की हम excel मे If फार्मूला को कैसे लगा सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से तो शुरु करते है How to use If function in excel
If Function in Excel का एक बहुत हि उपयोगी फंक्शन है If फंक्शन का उपयोग किसी भी कंडीशन पर किया जाता है क्योकि यह फार्मूला कंडिक्शन बेस्ड है इसमे सबसे पहले आपको टेस्टिंग वैल्यू को रखना होता है और उसके बाद आपको टेस्टिंग वैल्यू True हुआ तो आपको इसके उत्तर मे क्या प्राप्त होगा लिखना होता है।
दोस्तों जैसा की हम जानते है की जैसे है हम किसी फार्मूला के बारे मे सोचते है तब हमे लगाता है की बहुत कुछ लिखना होगा क्यो की अगर हमने जहाँ भी excel सिखा है वहा पर लिख कर हि सिखाया जाता है आज मै आपको ऐसी टेक्निक के बारे मे बताउगा जिससे आपको कोई भी फार्मूला को रटना नहीं पड़ेगा
जब हम किसी if function के फार्मूला को देखते है तो वह इस प्रकार होता है =IF(condition, value if true, value if false)
इसे हम इस प्रकार से समझ सकते है सबसे पहले हमे जहाँ भी If वाले फार्मूला को लगाना होता सबसे पहले हम बराबर = का चिन्ह लगाते है उसके बाद IF लिख कर छोटा ब्रेकेट ( लगाते है उसके बाद हमे कंडीशन लिखना होता है मतलब एक कंडीशन अगर आपको कंडीशन नहीं समझ मे आता है तो इसे इस प्रकार से समझिये यदि किसी सेल A1 मे आपको फार्मूला लगाना है और वहा आप ऐसा फार्मूला लगाना चाहते है की वहा आप 1 नंबर लिखे ऑटोमेटिक One लिखा आ जाये तो यहा A1=1 एक कंडीशन हो जाता है और आपको इसका फार्मूला इस प्रकार से लिखना होगा जैसे If(A1=1,”One”,””) मतलब यदि A1 मे 1 लिखा हो तो one लिखा आजाये नाही तो कुछ नहीं
इसे इस प्रकार से समझते है =यदि(A1 बराबर 1 तो One नहीं तो कुछ नहीं)
अगर आपको फार्मूला मे कोई भी वाक्य लिखना है तो If फार्मूला मे आप उसे इन्वर्टेड कामा “–” लगाना होता है और तो के लिये आपको कमा , लगाना होता है
यहाँ आप VLOOKUP के बारे में भी जान सकते है।