दोस्तो आज हम बात करेंगे की कैसे हम Excel मे शॉर्ट-कट key के द्वारा बड़े आसानी से हम पूरे cell को प्लस कर सकते है और कैसे हम Sum in Excel सीखेंगे

मान लीजिये की आपको excel मे एक colum मे कुछ प्लस करना है तो सबसे पहले आपको जहाँ तक का Sum करना है उसके निचे की एक Cell सेलेक्ट करनी है और उसके बाद Alt key के साथ प्लस Key को एक साथ प्रेस करना होता है आप पुरी Cell का sum कर लेंगे बड़े आराम से बस आपको एक बात का ध्यान देना होगा + की-बोर्ड के ऊपर वाला प्रेस करना है जैसा की फोटो मे दिखाया गया है।

इस प्रकार बड़े आराम से आप sum कर सकते है
और अगर आप दो Cell जैसे A1 और B1, C1 का sum करना चाहते है तो सिंपल आप +A1+B1+C1 सलेक्ट करके इंटर प्रेस करते हि आप sum बड़े आराम से कर सकते है इसी प्रकार आप sum कर सकते है
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे page को ससक्राइब करे और अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करे