दोस्तों इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Sumif फार्मूला की जरुरत क्या है ?,और इसका उपयोग कहाँ कहाँ होता है? और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो सुरु करते है अपना आज का टॉपिक-Sum if Formula function & how to use in Excel
Sum if formula function फार्मूला की जरुरत क्या है
किसी भी फार्मूला के बारे में जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि Sumif फॉर्मूले को जरुरत क्या है हम इस फॉर्मूले का उसे कहा कहा Use कर सकते है जब हम इसके उपयोग के बारे में जानेगे तो हमें फॉर्मूले को समझना आसान हो जायेगा।
दोस्तों कई बार हमें ऐसा डाटा मल जाता है जिसमे कोई नाम या प्रोडक्ट की क्वांटिटी कईबार लिस्ट में रिपीट होती है और हमें उस नाम या प्रोडक्ट का टोटल करना होता है इस कंडीशन में हम या तो फ़िल्टर लगाकर टोटल करते है या तो एक एक करके जिसमे हमारा बहुत टाइम लग जाता है. अगर ऐसे में हमें Sumif फॉर्मूले के बारे में जानकारी होती है तो से एक फार्मूला के द्वारा बड़े आराम से हम इस प्रॉब्लम का हल कर पाते है।
Sum if formula functionका उपयोग कहाँ कहाँ हो सकता है
दोस्त जैसा हमने ऊपर इसके जरुरत का बारे में जाना तो हम समझ सकते है की sumif फंक्शन का उपयोग हर उस जगह कर सकते है जहाँ हमें किसी भी रिपीट होते नाम, प्रोडक्ट,— के आगे लिखी संख्या का टोटल करना हो तब हम इस फॉर्मूले का use करते है, Sumif का Use हम सेल रजिस्टर ,स्टॉक मैनजमेंट , किसी भी प्रोडक्ट की सेल प्रोडक्ट by क्वांटिटी , सेल by पर्सन भी निकल सकते है।
Sum if formula function फॉर्मूले का उपयोग कैसे किया जाता है
Sumif फोर्मुले का use करने के लिए हमें सबसे पहले २ लिस्ट की जरूरत होती है पहला जहा डाटा है दूसरा जहाँ हम रिसल्ट दिखाना है।

एक उदहारण के माध्यम से समझते है जैसा की इस फोटो में आप देखेंगे की हमारे पास A1 से लेकर C17 तक एक कस्टमर की लिस्ट है जिसमे कुछ कस्टमर अलग अलग डेट में कुछ प्रोडक्ट ले गए है और हमें इसका टोटल हमें F3 में निकलना है
इसमें हम Sumif फार्मूला को इस प्रकार से लगाएंगे सबसे पहले हम =का नीसान लगाएंगे उसके बाद हम sumif लिखेंगे इसके बाद हम छोटा ब्रैकेट (लगाएंगे उसके बाद हम सबसे पहले उस कालम को सेलेक्ट करेंगे जहा हमारा डाटा है B और C कालम में उसके बाद हमें कमा,लगाना है उसके बाद हमें उस Cell को सेलेक्ट करना है जिसका हमे टोटल करना है मतलब E३ उसके बाद हमें कमा , लगाना है और उसके बाद हमें उस कालम को सेलेक्ट करा है जहाँ का हमें टोटल करना है मतलब C कालम उसके बाद हमें ब्रैकेट बंद कर देना है ) और एंटर करते ही हमारा रिजल्ट आ जाता है अगर हम Sumif को हिंदी में समझे तो =Sumif (किस कालम से लेकर कालम तक आपका आपका डाटा है ,किसका आपको रिसल्ट चाहिए ,रिजल्ट किस कालम में है ) Then enter आपका रिजल्ट आपके सामने
निष्कर्ष :-
अगर आपने पोस्ट ध्यान से पढ़ा होगा तो आप Sumif क्या है इसका क्या उपयोग है और इसे कैसे use करते है आप अच्छी तरह से जान चुके होंगे।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है अगर आप किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते है तो आप कमेंट करे हम आपक बहुत जल्दी आपको उस टॉपिक के ऊपर आर्टिकल प्रोवाइड करा देंगे।
यहाँ आप VLOOKUP के बारे में भी जान सकते है।
17 thoughts on “Sum if Formula if function & how to use in Excel”