दोस्तों हम इस पोस्ट में सीखेंगे की IFERROR Formula का उसे बड़े आसानी से कैसे सकते है वो भी आसानी से तो सुरु करते है अपना आज का टॉपिक जिसका नाम है -How to Use IFERROR Formula in excel, and why
IFERROR Formula की जरुरत क्या है
आर्टिकल सुरु करने से पहले हम ये जानते है कि IFERROR Formula की जरुरत क्या है तो दोस्तों आपने देखा होगा की कईबार हम जब भी कोई फार्मूला खाली सेल में लगाते है और अगर वो सेल खाली हो तो वहा पर #N/A लिखा हुआ आ जाता है जो की देखने में बहुत ख़राब लगता है इस तरह की समस्या का हल हम IFERROR से करते है
IFERROR Formula का यूज कैसे करना है
जैसा की हम IFERROR Formula की जरुरत पता चला हमें इसका यूज कैसे करना है इसका पता करना है IFERROR फार्मूला बहुत ही आसान है इसमें सबसे पहले आपको अपने फॉर्मूले से पहले =IFERROR (आपका पुरा फार्मूला ,कामा लगाने के बाद आपको लिखना है वो वैल्यू जो आप #N/A की जगह चाहते है ,अगर आप कुछ भी लिखा हुआ नहीं चाहते है तो आप “” डबल इनवर्टेड कामा लगाकर ब्रैकेट बंद कर दे )
IFERROR Formula का यूज कैसे करना है एक उदहारण से समझते है

जैसा की आप इस फोटो में देखेंगे की Cell H3 में एक फार्मूला लगा है लेकिन cell खाली होने के कारण cell H3 में #N/A लिखा आ रहा था फिर जैसे ही हम cell H4 में IFERROR फार्मूला =IFERROR (अपना पुरा फार्मूला ,कामा लगाने के बाद आपको लिखना है वो वैल्यू जो आप #N/A की जगह चाहते है ,अगर आप कुछ भी लिखा हुआ नहीं चाहते है तो आप “” डबल इनवर्टेड कामा लगाकर ब्रैकेट बंद कर दे ) लगते है, वहा पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं आता है
IFERROR Formula इस आर्टिकल निष्कर्ष
मुझे आशा है की अगर आपने इस आर्टिकल ध्यान से पढ़ा होगा तो आप IFERROR फार्मूला का उपयोग जरुरत और इसे अप्लाई करने के तरीके के बारे में बड़े आसानी से समझ गए होंगे अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है जल्द ही आपके प्रॉब्लम का समाधान किया जायेगा अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इस जानकारी को दुसरो के साथ शेयर भी करके आप उनको भी इस जानकारी का हिस्सा बाना सकते है
इसे भी पढ़ें:- एक फॉर्मूले से GST कैसे +या – कर सकते है