How to add or less GST in Excel Easy way

दोस्त इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे हम बड़े आराम से किसी वैल्यू में GST निकल और जोड़ सकते है तो सुरु करते है अपना आज का टॉपिक-How to add or less GST in Excel Easy way

How to add or less GST in Excel Easy way

सबसे पहले हम जानते है की GST निकलने और जोड़ने की जरूरत कब पड़ती है-Need Add or Less GST

दोस्तों जैसा की हम कोई billing करते है तो हमें वहा पर GST निकल कर वैल्यू डालनी पड़ती है कैलकुलेटर से तो हम बड़े आराम से -18% करते है और वैल्यू आ जाती है लेकिन एक्सेल में ऐसा नहीं हो पाता है तो हमें किसी ऐसे फॉर्मूले की जरुरत पड़ती है जिससे हम से GST निकाल और जोड़ पाए

  • GST का फार्मूला इस प्रकार हैं
  • GST घटने के लिए:- वैल्यू /1.GST %
  • मतलब अगर GST 18% है तो /1.18, 12%है तो /1.12 और 5% है तो/1.05
  • इसी प्रकार जोड़ने के लिए :- वैल्यू *GST%
  • मतलब अगर GST 18% है तो *1.18, 12%है तो *1.12 और 5% है तो*1.05

अब इसे उदहारण से समझते है

  • पहला उदहारण 18%GST मान लीजिये हमारे किसी प्रोडक्ट का रेट 100 रुपये है उसका GST रेट 18% है तो उसका बिल बनाने के लिए हमें सबसे पहले हमें 100/1.18 करना होगा तो रिजल्ट आएगा 84.75 अब इसके बाद हमें चेक करना है की हमारा रिजल्ट सही है की नहीं इसके लिए हम 84.75 में 18% GST लगाने के लिए 84.75*1.18 करते है तो हमारा रिजल्ट 100 आता है मतलब हमारा रिजल्ट भी बड़े आराम से चेक हो जाता है
  • दूसरा उदहारण 12% GST मान लीजिये हमारे किसी प्रोडक्ट का रेट 100 रुपये है उसका GST रेट 12% है तो उसका बिल बनाने के लिए हमें सबसे पहले हमें 100/1.12 करना होगा तो रिजल्ट आएगा 89.29 अब इसके बाद हमें चेक करना है की हमारा रिजल्ट सही है की नहीं इसके लिए हम 89.29 में 12% GST लगाने के लिए 89.29*1.12 करते है तो हमारा रिजल्ट 100 आता है मतलब हमारा रिजल्ट भी बड़े आराम से चेक हो जाता है
  • तीसरा उदहारण 5% GST मान लीजिये हमारे किसी प्रोडक्ट का रेट 100 रुपये है उसका GST रेट 5% है तो उसका बिल बनाने के लिए हमें सबसे पहले हमें 100/1.05 करना होगा तो रिजल्ट आएगा 95.24 अब इसके बाद हमें चेक करना है की हमारा रिजल्ट सही है की नहीं इसके लिए हम 95.24 में 5% GST लगाने के लिए 95.24*1.05 करते है तो हमारा रिजल्ट 100 आता है मतलब हमारा रिजल्ट भी बड़े आराम से चेक हो जाता है

निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सीखा कैसे बड़े आराम से एक फार्मूले के सहायता से हम GST जोड़ या घटा सकते है इसे हमने तीन उदहारण के माधयम से देखा भी।

इसे भी पढ़े:- बड़े आराम से VLOOKUP कैसे लगाए

बहुत ही जरुरी स्किल 2023 के लिए

3 thoughts on “How to add or less GST in Excel Easy way”

Leave a Comment